सीमा सजदेह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वक्त के साथ उनकी और सोहेल की जिंदगी अलग-अलग दिशाओं में बढ़ने लगीं। प्रायोरिटी बदल गईं, जिसके कारण तलाक हुआ। हालांकि, उस दौर में सलमान खान और पूरा खान परिवार सीमा के साथ खड़ा रहा। सीमा सजदेह ने ऊषा ककड़े प्रोडक्शंस को दिए इंटरव्यू में ससुरालवालों और जेठ सलमान के सपोर्ट के बारे में बात की।
सीमा सजदेह बोलीं- पूरे खान परिवार ने सपोर्ट किया, आज भी बच्चों को…
सीमा ने कहा, ‘सिर्फ सलमान खान ही नहीं, पूरा परिवार बेहद सपोर्टिव था। दरअसल, सलमान ने एक बार मुझसे कहा था कि तुम लोग अलग हों या न हों, लेकिन तुम हमेशा इन बच्चों की मां रहोगी। यह बात मेरे दिल में बस गई। उस परिवार ने कई मुश्किल परिस्थितियों में मेरा साथ दिया है। सोहेल और मेरे बीच जब भी झगड़े होते थे, वो अकसर मेरा पक्ष लेते थे। वो आज भी बच्चों की देखभाल में मेरी मदद करते हैं।’
‘बिना झिझक सोहेल की बहन-भाई के पास जा सकती हूं’
सीमा सजदेह ने आगे कहा, ‘योहान अब बड़ा हो गया है, और अगर कभी मुझे उसे डील करने में मदद की जरूरत हो, तो मैं बिना किसी झिझक के सोहेल की बहन या भाई के पास जा सकती हूं। वो हमेशा मेरे साथ हैं। भले ही मेरा तलाक हो गया हो, लेकिन मेरे बच्चे आधे खान और आधे सजदेह हैं। इसलिए उनके जरिए यह हमेशा मेरा परिवार रहेगा।’
‘सोहेल हमेशा मेरे बच्चों के पिता रहेंगे और मैं उनकी मां’
तलाक के बाद सोहेल खान के साथ कैसा रिश्ता है? इस बारे में सीमा सजदेह बोलीं, ‘एक समय ऐसा था जब मैं सोहेल से नाराज थी और वो मुझसे। लेकिन आखिरकार मैंने अपनी जिंदगी के 25 साल उनके साथ बिताए हैं। हमारे बच्चे हैं। वो हमेशा पिता रहेंगे और मैं हमेशा मां रहूंगी। यही रिश्ता जीवन भर के लिए जुड़ जाता है।’
तलाक के बाद भी खान परिवार में ऐसी है सीमा सजदेह की अहमियत
सीमा ने फिर खान परिवार के बारे में बात की और बताया कि उनका उस परिवार में क्या स्थान है। वह बोलीं, ‘जब मेरी शादी इस परिवार में हुई, तो मुझे सचमुच ऐसा लगा जैसे मैं ‘हम साथ साथ हैं’ के सेट पर आ गई हूं। वो हमेशा साथ रहते हैं। उन्होंने मुझे कभी भी अलग महसूस नहीं कराया। हाल ही मेरी मुलाकात सोहेल की मां से हुई। मैं उन्हें आज भी अपनी सास कहती हूं, और उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम आकर हमसे क्यों नहीं मिलतीं? बहुत समय हो गया है। प्लीज आती रहा करो।’
‘लोगों ने बोला मैंने सारा पैसा ले लिया और छोड़ दिया’
सीमा सजदेह ने फिर तलाक के बाद लोगों की प्रतिक्रिया पर बात की और बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहा। इससे वह बुरी तरह टूट गई थीं। वह बोलीं, ‘मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात से हुआ कि मुझे ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया। लोगों ने मुझे ट्रोल किया। कहा कि मैंने सारा पैसा लिया और छोड़ दिया। यह बहुत दर्दनाक था।’
सीमा सजदेह-सोहेल की लव स्टोरी, शादी और तलाक
सीमा सजदेह दिल्ली की रहने वाली हैं और फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। इसी का सपना लेकर वह दिल्ली से मुंबई गई थीं। वहीं पर सीमा की पहली मुलाकात सोहेल खान से हुई और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों ने 1998 में शादी कर ली पर 2022 में तलाक हो गया।














