सौम्या टंडन ने ‘मिड ड’ से बातचीत में बताया, ‘मुझे अक्षय से बात करने का समय भी नहीं मिला, लेकिन मुझे सच में लगता है कि हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी। पता नहीं कैसे, सिर्फ हमारी आंखों से ही, हम दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती झलक रही थी। मुझे उस कनेक्शन को बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि वह अनुभवी एक्टर हैं। वह पूरी तरह से उस किरदार में ढले हुए थे।’
सौम्या ने अक्षय से ली थी इजाजत
फिल्म में अपने इंट्रो सीन के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ‘शुरुआत में मैं उस थप्पड़ वाले सीन के दौरान चीटिंग करने की कोशिश कर रही थी लेकिन तभी आदित्य आए और बोले कि फेक मत करो, बस कर दो। मैंने अक्षय को देखा और पूछा कि क्या मुझे करना चाहिए तो वह भी शालीनता से बोल कि कर दो। तो मैंने किया। मुझे उन्हें थप्पड़ मारने में बहुत बुरा लग रहा था लेकिन हिम्मत करके कर दिया।’
सौम्या ने अक्षय को 7 बार थप्पड़ मारा था
बता दें कि डोंगा के किरदार में नजर आए नवीन कौशिक ने ‘फिल्मीज्ञान’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय खन्ना को सौम्या ने 7 बार थप्पड़ मारा था क्योंकि मेकर्स परफेक्ट शॉट चाहते थे। साथ ही अक्षय और आदित्य ने ये तय किया था कि थप्पड़ के वक्त एक्टर के फेस पर कोई रिएक्शन नहीं दिखेगा। और वैसा ही हुआ। और अंत में सौम्या को वह गले लगा लेते हैं।














