सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बार में आग जलती दिखाई दे रही है और बाहर लोग भाग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। एंबुलेंस की तैनाती की गई है और लोगों को निकालने के लिए एयर-ग्लेशियर हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।
स्विट्जरलैंड का मशहूर टूरिस्ट स्पॉट
स्विस ऑल्प्स के बीच में बसा क्रान्स-मोंटाना एक बहुत ही मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है, जो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी एक्टिविटीज के लिए दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करता है। यह जगह स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है। यहां हर साल नए साल के जश्न पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। पुलिस ने बताया कि धमाका जब हुआ, लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। अभी भी बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
बार के बेसमेंट हुआ धमाका
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका बार के बेसमेंट हुआ और फिर आग भड़क गई। ले कॉन्स्टेलेशन बार आमतौर पर सुबह 2:00 बजे तक खुला रहता है। उसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता है। RTS ने बताया कि जांचकर्ता अभी शुरुआती चरण में इसे आपराधिक घटना नहीं मान रहे हैं। दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।














