• International
  • स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के दौरान लग्जरी बार में धमाका, कई लोगों की मौत

    बर्न: स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में हुए धमाके के बाद लगी भीषण आग में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्विस पुलिस ने बताया कि धमाका क्रान्स-मोंटाना के स्की रिसॉर्ट शहर में स्थित ले कॉन्सेटेलेशन बार में हुआ। अधिकारी अभी तक धमाके की वजह का


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बर्न: स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में हुए धमाके के बाद लगी भीषण आग में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्विस पुलिस ने बताया कि धमाका क्रान्स-मोंटाना के स्की रिसॉर्ट शहर में स्थित ले कॉन्सेटेलेशन बार में हुआ। अधिकारी अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं लगा पाए हैं। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गैटन लैथियन ने एएफपी को बताया, ‘अज्ञात कारण से धमाका हुआ है।’ रिपोर्ट के अनुसार, धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 1:30 बजे हुआ।

    सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बार में आग जलती दिखाई दे रही है और बाहर लोग भाग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। एंबुलेंस की तैनाती की गई है और लोगों को निकालने के लिए एयर-ग्लेशियर हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।

    स्विट्जरलैंड का मशहूर टूरिस्ट स्पॉट

    स्विस ऑल्प्स के बीच में बसा क्रान्स-मोंटाना एक बहुत ही मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है, जो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी एक्टिविटीज के लिए दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करता है। यह जगह स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है। यहां हर साल नए साल के जश्न पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। पुलिस ने बताया कि धमाका जब हुआ, लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। अभी भी बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

    बार के बेसमेंट हुआ धमाका

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका बार के बेसमेंट हुआ और फिर आग भड़क गई। ले कॉन्स्टेलेशन बार आमतौर पर सुबह 2:00 बजे तक खुला रहता है। उसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता है। RTS ने बताया कि जांचकर्ता अभी शुरुआती चरण में इसे आपराधिक घटना नहीं मान रहे हैं। दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।