दरअसल, हनी सिंह 14 जनवरी को नानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में पहुंचे और वहां उन्होंने ऑडियंस से दिल्ली की ठंड के बारे में अभद्र टिप्पणी की। कहा कि इतनी ठंड है कि इस वक्त कार में से*स करने में मजा आता है। अब यही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी उनके इस स्टेटमेंट से नाखुश दिखाई दे रहे हैं।
हनी सिंह ने दिल्ली की ठंड पर बेहूदी बात कही
हनी सिंह वीडियो में कह रहे हैं, ‘बहन***द दिल्ली की ठंड! इसमें ना गाड़ी में लेने में बड़ा मजा आता है, इतनी ठंड में। गाड़ी में सेक्स करो, दिल्ली की ठंड में। कंडोम यूज करो दोस्तों, प्लीज। सेफ रहो!’ इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘चल नहीं रहा है तो कुछ तो बोलेगा दिखने के लिए।’ एक ने लिखा, ‘ये कब सुधरेगा?’ एक ने कहा, ‘सोच समझकर बोला है। वायरल होना है। नाम से नहीं बदनाम से।’ एक ने लिखा, ‘बुड्ढे सठियाते ही जा रहे हैं यार। करो इनका कुछ।’ एक ने कहा, ‘मैं इनका फैन हूं लेकिन इन्होंने जो कहा वो घटिया है।’
हनी सिंह के खिलाफ हुई थी शिकायत
हनी सिंह अक्सर विवादों में रहते हैं। अभी वह कुछ दिन पहले ही उनके एक गाने ‘नागन’ को लेकर डीजीपी से शिकायत की गई थी। बीजेपी के एक नेता ने आरोप लगाया था कि इस गाने में अश्लीलता परोसी गई है और नंगपने को बढ़ावा दिया गया है। साथ ही विदेशी लड़कियों को बिकिनी में दिखाया गया है। मांग की गई थी इस गाने को यूट्यूब से हटाया जाए और सिंगर के खिलाफ FIR दर्ज हो।













