एक कमेंट के जवाब में बोले थरूर
थरूर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी क्रिकेटर का मुद्दा उस पोस्ट के जवाब में उठाया, जिसमें एक महिला ने उनका शुक्रवार का एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी एक पोस्ट पर कमेंट किया था। थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा,’इस मुद्दे पर मेरी राय को याद कर रहा हूं। अब जब बीसीसीआई ने बेहद दुखद तरीके से मुस्तफिजुर रहमान से अपना समर्थन वापस ले लिया है।’ इसके बाद उन्होंने इस कदम के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया और कहा,’क्या होता, यदि सवालों में घिरा बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास या सौम्या सरकार (दोनों हिंदू क्रिकेटर) होता?’ उन्होंने आगे कहा,’हम यहां किसे सजा दे रहे हैं? एक देश, एक व्यक्ति या उसके धर्म को? खेलों का यह बेकार का राजनीतिकरण हमें कहां ले जाएगा?’
केकेआर ने रिलीज कर दिया है मुस्तफिजुर को
केकेआर ने शनिवार को मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉयड से रिलीज करने की घोषणा की है। केकेआर ने मीडिया एडवाइजरी में कहा,’कोलकाता नाइट राइडर्स यह पुष्टि करता है कि आईपीएल के रेगुलेटर के तौर पर बीसीसीआई की तरफ से रहमान को आगामी आईपीएल सीजन से पहले स्क्वॉयड से रिलीज करने का निर्देश दिया गया है। इसे फॉलो करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है। बीसीसीआई केकेआर को आईपीएल रेगुलेशंस के तहत रिप्लेसमेंट चुनने की छूट देगी। आगे के ब्योरे की जानकारी साझा की जाएगी।’
बीसीसीआई ने दिया था निर्देश
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार सुबह मीडिया को बताया था कि लगातार बदलते घटनाक्रम के चलते केकेआर को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को रिलीज करने का निर्देश दिया गया है। केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ पिछले महीने नीलामी के दौरान लंबे संघर्ष के बाद 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के मुकाबले 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले रहमान आईपीएल 2016 से 2025 के बीच दो सीजन छोड़कर लगातार खेलते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में अपना रंग दिखाया है। केवल आईपीएल 2019 और 2020 में ही वे नहीं खेल पाए थे।













