पार्वती थिरुवोथु ने ‘द मेल फेमिनिस्ट’ पॉडकास्ट में बताया कि कैसे कम उम्र में ही उनके साथ छेड़खानी शुरू हो गई थी। ऐसा उनके साथ कई मौकों पर हुआ। एक बार ऐसा कुछ हुआ कि वह दर्द से कराह उठी थीं।
पार्वती के साथ कई बार छेड़खानी, बचपन में शोषण का सुनाया वाकया
शोषण और छेड़खानी की उन घटनाओं के बारे में पार्वती ने बताया, ‘हम पैदा होते हैं, और फिर हमारा शोषण किया जाता है। ऑटो में घुस रहे हो, पिंच कर दिया। रेलवे स्टेशन पर मम्मी को छोड़ के वापस पापा के साथ चल रही थी कि किसी ने सीने पर मारा और चलता बना। छूने जैसा भी नहीं था, बल्कि जोर से मारा था। मैं उस समय बच्ची थी, और मुझे याद है कि मैं दर्द में थी।’
पार्वती को मां ने सिखाया था कैसे सड़क पर चलें, पुरुषों के हाथ नोटिस करें
पार्वती ने फिर बताया कि उन घटनाओं का उनकी जिंदगी पर क्या असर हुआ, और कैसे मां ने उन्हें बाहरी दुनिया के लिए तैयार किया ताकि वो इस तरह की घटनाओं से निपट सकें और खुद को संभाल सकें। पार्वती बोलीं, ‘मेरी मां मुझे सिखाती थीं कि सड़कों पर कैसे चलना है। विंडो शॉपिंग मत करो। पुरुषों के हाथों को देखो। जरा सोचो, अगर एक मां को अपने बच्चे को ये सब सिखाना पड़े तो क्या होगा? और हां, अश्लील हरकतें…कितनी बार मैंने मुड़कर देखा है कि कोई आदमी अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा है। उस समय मुझे कुछ समझ नहीं आया। बहुत बाद में जाकर ही पता चलता है कि इन अनुभवों का हमारे शरीर पर क्या असर पड़ा है।’
पार्वती का करियर और फिल्में
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो पार्वती, ऋतिक रोशन के एचआरएक्स फिल्म्स के बैनर तले बन रहे प्रोजेक्ट ‘द स्टॉर्म’ में नजर आएंगी। इसे अजीतपाल सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है, और इस शो में अलाया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रामा शर्मा और सबा आजाद भी नजर आएंगी। पार्वती ने अपने करियर में ‘टेक ऑफ’, ‘उयिरे’, ‘करीब करीब सिंगल’, ‘चार्ली’, ‘मरियन’ और ‘बैंगलोर डेज’ जैसी फिल्मों में काम किया है।













