• Business
  • हर एक देश जरूरी होता है! सीधे PMO से आया संदेश, एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए एक्टिव हुई सरकार

    नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगाया है और फिलहाल इसमें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील के संकेत दिए हैं। अमेरिका भारत के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है लेकिन टैरिफ के कारण भारतीय एक्सपोर्ट प्रभावित हुआ है। अब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगाया है और फिलहाल इसमें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील के संकेत दिए हैं। अमेरिका भारत के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है लेकिन टैरिफ के कारण भारतीय एक्सपोर्ट प्रभावित हुआ है। अब भारत ने अमेरिका से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दूसरे विकल्प खोजने शुरू कर दिए हैं। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने विभिन्न देशों में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावासों को निर्यात बढ़ाने की संभावना तलाशने को कहा है।

    सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय और वाणिज्य विभाग का भारतीय वाणिज्य दूतावासों के लिए संदेश एकदम साफ है: “हर एक देश जरूरी होता है”। PMO के अधिकारियों ने भारतीय मिशनों, विदेश मंत्रालय और व्यापार संघों के साथ कम से कम पांच बैठकें की हैं। इन बैठकों में निर्यात को बढ़ाने पर जोर दिया गया ताकि भारत के निर्यात में विविधता आए।

    टैरिफ के बीच भारत का निर्यात बढ़ा, अमेरिका में दिखा असर, चीन को एक्सपोर्ट में भारी उछाल

    प्राथमिकता देने का निर्देश

    दूतावासों को इस काम को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। हाल के महीनों में जब अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाए थे, तब वाणिज्य विभाग 20 देशों और छह उत्पाद श्रेणियों पर काम कर रहा था। लेकिन सरकार ने अब निर्यात के लिए नए देशों और आयात के लिए नए स्रोतों की तलाश करने पर भी जोर दिया है। साथ ही, निर्यात होने वाले उत्पादों में भी विविधता लाने की बात कही गई है।

    एक अधिकारी ने बताया, “जिन देशों से हमारा निर्यात 100-200 मिलियन डॉलर का भी है, उन्हें भी प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे कई छोटे देशों से निर्यात बढ़ने पर कुल निर्यात में अच्छा इजाफा हो सकता है।” प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास ने वाणिज्य विभाग और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं। ये बैठकें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनिंदा निर्यातकों के साथ हुई चर्चाओं के बाद हुईं।

    Navbharat Timesधरा रह गया ट्रंप का टैरिफ! चीन ने बनाया एक्सपोर्ट का रेकॉर्ड, ट्रेड सरप्लस पहली बार $1 ट्रिलियन के पार

    मौजूदगी का फायदा

    एक अन्य अधिकारी ने कहा, “विविधता लाना बेहतर है। जहां भी छोटा या बड़ा मौका मिले, हमें सप्लाई चेन में शामिल होने की कोशिश करनी चाहिए। आज का हर छोटा बाजार कल एक बड़ा अवसर बन सकता है। हमें इसे मौजूदा आकार से नहीं देखना चाहिए और वहां अपनी मौजूदगी का फायदा उठाना चाहिए।” इसके अलावा, हर मिशन को एक विस्तृत रणनीति जारी की गई है।

    वाणिज्य विभाग के हर क्षेत्रीय डिवीजन और विदेश मंत्रालय में उस क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी को व्यापार संघों के साथ मिलकर हर महीने समीक्षा करने को कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य दूतावासों को ई-कॉमर्स, पर्यावरण के अनुकूल निर्यात, स्वदेशी और जीआई-टैग वाले उत्पाद और ग्लोबल ब्रांडिंग जैसी पहलों को बढ़ावा देना होगा।

    Navbharat Timesआज से शुरू होगी ट्रंप के 50% टैरिफ की वसूली, किस सेक्टर पर पड़ेगी सबसे ज्यादा मार?

    ब्रांड इंडिया

    साथ ही ‘ब्रांड इंडिया’ को मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है। मिशनों की एक अहम जिम्मेदारी ट्रेड इंटेलिजेंस और मार्केट रिसर्च होगी। इसके अलावा, बदलते नियमों और गैर-टैरिफ बाधाओं पर भी नजर रखनी होगी। इन बाधाओं को जल्दी पहचान कर सरकार को सूचित करना होगा ताकि सरकार समय पर कार्रवाई कर सके।

    यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि भारत अपने निर्यात को बढ़ा सके और दुनिया भर के बाज़ारों में अपनी पैठ मज़बूत कर सके। छोटे से छोटे देश को भी नज़रअंदाज़ न करने की यह नीति भारत के आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। यह दिखाता है कि सरकार हर अवसर का पूरा फ़ायदा उठाना चाहती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।