नायर ने कहा- यह अचानक लिया फैसला नहीं था
अभिषेक नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में इस फैसले का जिक्र किया है। नायर ने कहा,’यह अचानक लिया हुआ फैसला नहीं था। इसे लेकर 12वें ओवर से चर्चा शुरू हो गई थी, जब मेग लेनिंग को इसे लेकर मैसेज भेजा गया था। उस समय लेनिंग और हरलीन, दोनों साथ बैटिंग कर रही थीं। मेरे ख्याल से 14वें ओवर के टाइम आउट के दौरान लेनिंग ने इस बारे में हरलीन के साथ बात करने का फैसला लिया था। उस समय हम हरलीन को पहले ही कह चुके थे कि यदि सबकुछ तय योजना के मुताबिक 16वें और 17वें ओवर तक नहीं हुआ तो हम उन्हें बदलने का फैसला लेंगे।
‘टीम प्लेयर है हरलीन’
यूपी वॉरियर्ज के कोच ने कहा कि हरलीन टीम प्लेयर है। वह हमेशा टीम को पहले मानती है और खुद को दूसरे नंबर पर रखती है। इस घटना के बाद महज इस पर चर्चा हुई कि हम आज और क्या अलग कर सकते थे। लेकिन यह मुश्किल चर्चा नहीं थी। यह केवल ये पक्का करने के लिए थी कि वो ठीक है और रिटायर्ड आउट के तनाव में नहीं है। वो समझती है कि ऐसे निर्णय क्यों लेने पड़ते हैं। इसके पीछे बैटिंग टेंपो बढ़ाने का विचार था।’
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली हरलीन ने मैच विनिंग पारी
हरलीन देओल ने बुधवार रात को हुई रिटायर्ड आउट की घटना के बाद गुरुवार रात को बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है। हरलीन ने दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 39 गेंद में 64 रन की पारी खेली है, जिसमें 12 चौके शामिल थे। इससे यूपी वॉरियर्ज ने 162 रन का टारगेट 11 गेंद और 7 विकेट बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद यूपी वॉरियर्ज पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और उसे अब शनिवार को फिर से मुंबई इंडिंयस के खिलाफ ही मैच में उतरना है।













