• Sports
  • हार्दिक पंड्या का हाहाकार, 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, 9 छक्कों के साथ मचाई तबाही

    नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर क्यों माने जाते हैं। 8 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर क्यों माने जाते हैं। 8 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर कोहराम मचा दिया। यह उनके लिस्ट-ए करियर का 14वां और इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा 50+ स्कोर है।

    मुश्किल वक्त में संभाला मोर्चा

    बड़ौदा की टीम जब 20.4 ओवर में 123 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए। शुरुआत में थोड़ा समय लेने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। हार्दिक ने मात्र 31 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने केवल 2 चौके लगाए, लेकिन 9 गगनचुंबी छक्के जड़कर बाउंड्री की दूरी को छोटा कर दिया।

    तरनप्रीत सिंह के एक ओवर में लूटी महफिल

    पारी के दौरान एक समय हार्दिक 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के गेंदबाज तरनप्रीत सिंह को निशाने पर लिया। हार्दिक ने तरनप्रीत के एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए कुल 27 रन बटोर लिए। इस आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत वे 18 गेंदों में 49 रन पर पहुंच गए और अगली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खतरे की घंटी

    हार्दिक का यह प्रदर्शन भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले विरोधी टीमों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना पहला लिस्ट-ए शतक (133 रन) लगाया था और अब 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपनी फॉर्म का लोहा मनवा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भी उन्होंने दो मैच जिताऊ अर्धशतक जड़े थे। विजय हजारे ट्रॉफी के बाद 32 वर्षीय हार्दिक पंड्या अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है और हार्दिक की यह विस्फोटक फॉर्म भारतीय फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।