गौतमी ने सोमवार रात को अपनी टीम के लिए 55 गेंद में 73 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे RCB को गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ 32 रन से जीत हासिल करने में मदद मिली है। ये आरसीबी की इस सीजन में लगातार 5वीं जीत है। इसके साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में अपना नाम भी पक्का कर लिया है। साल 2024 की चैंपियन आरसीबी ने इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है, लेकिन सोमवार रात को वो GG के खिलाफ संकट में फंसी हुई थी। इसी मौके पर गौतमी ने जबरदस्त पारी खेलकर उसे मैच जीतने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया था।
मैच के बाद बताया हार्दिक को अपना आयडल
मैच जीतने के बाद गौतमी ने एक वीडियो में हार्दिक को अपना आयडल बताया। WPL की तरफ से जारी वीडियो में गौतमी ने कहा,’क्रिकेट में मेरे आयडल हार्दिक पंड्या हैं। मैं उनकी तरह खेलना चाहती हूं। मैं हर बार दबाव की स्थिति में उनके मैच देखती हूं। मैं देखती हूं कि वो कैसे शांत रहकर खेलते हैं और यही मेरा भी स्वभाव है। मैं खुद को उनकी तरह मानती हूं और उनकी तरह ही खेलना चाहती हूं।’
इसके बाद पंड्या ने भेजा वीडियो मैसेज
गौतमी के हार्दिक को अपना आयडल बताने के फौरन बाद उन्हें एक फोन दिया गया। इसमें हार्दिक ने उनके लिए मैसेज भेजा था, जिसमें हार्दिक ने कहा,’हाय गौतमी मैं हार्दिक हूं। मुझे पता लगा कि मैं आपका क्रिकेट आयडल हूं। पहली बात मैं बहुत सारे युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करके बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं। आपको अर्द्धशतक के लिए शुभकामनाएं। खेल का आनंद लीजिए। उम्मीद है आने वाली जिंदगी में आप अपनी फ्रेंचाइजी और देश के लिए बहुत सारी बढ़िया पारी खेलेंगी। खेल से प्यार जारी रखिए।’
गौतमी के लिए यह सीजन की पहली बड़ी पारी
गौतमी का यह पहला WPL सीजन है। गौतमी ने इस सीजन में आरसीबी के लिए 5 में से 4 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 82 रन बनाए हैं। इनमें से 73 रन अकेले इस पारी में आ गए हैं। हालांकि उनका रन औसत 41 का और स्ट्राइक रेट 134.42 का है।













