हिना खान और रॉकी जायसवाल ने यह बात एल्विश यादव के पॉडकास्ट में कही। हिना ने पॉडकास्ट में अविका गौर के पति मिलिंद चंदवानी को ‘एक नंबर का कंजूस’ भी बता दिया। अविका और मिलिंद की शादी में फराह खान, राखी सावंत और कृष्णा अभिषेक भी शामिल हुए थे।
हिना खान बोलीं- हम टीवी पर शादी नहीं कर सकते
हिना खान अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी पर अपने विचार रखते हुए कहा, ‘बहुत डेयरिंग चीज है। अगर आप हमसे पर्सनली पूछो तो हम ऐसा नहीं कर सकते।’ मालूम हो कि हिना और रॉकी जायसवाल ने 4 जून 2025 को एक निजी समारोह में शादी की थी और फिर तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की थी। रॉकी और हिना की पहली मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। हिना लीड रोल में थीं और रॉकी एक प्रोड्यूसर थे।
हिना बोलीं- मिलिंद एक नंबर का कंजूस है
फिर रॉकी जायसवाल ने कहा, ‘हम थोड़े पर्सनल हैं। हम ज्यादा वो बाहर नहीं करते हैं।’ इस पर हिना बोलीं, ‘पर उनकी अपनी मर्जी है। पर है मिलिंद एक नंबर का कंजूस। पैसे बचाए हैं उसने।’
टीवी पर शादी करने को लेकर यह बोली थीं अविका गौर
वहीं, अविका गौर ने टीवी पर शादी करने और दर्शकों को उस पल का साक्षी बनाने को लेकर ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं 2008 से ही लोगों की नजरों में हूं, और लोगों से मुझे जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। मैं चाहती थी कि मेरी ऑडियंस, जो मेरे सफर का अहम हिस्सा रहे हैं, वो इस खास पल का हिस्सा बनें। एक तरह से मैंने इसे मेनिफेस्ट किया था।’
अविका-मिलिंद को टीवी पर शादी के मिले थे पैसे, हिना की जूते चुराई की रकम
वहीं, बताया जाता है कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी को टीवी पर शादी करने के लिए पैसे मिले थे। ये रकम कितनी थी, यह पता नहीं चल पाया। वहीं, हिना ने मिलिंद चंदवानी के जूते चुराए थे और इस रस्म के लिए उन्हें 1 लाख 11 हजार रुपये मिले थे।













