• Religion
  • हृदय की उदारता है सफलता की गारंटी, ब्रह्मांड के न्यायालय में शब्दों से अधिक तौले जाते हैं भाव

    अक्सर मनुष्य यह मान लेता है कि उसकी सफलता केवल उसकी बुद्धि, चतुराई या ज्ञान पर निर्भर है, लेकिन जीवन का अनुभव, शास्त्रों की सीख और प्रकृति का संकेत कुछ और ही कहते हैं। ब्रह्मांड बुद्धि से अधिक हृदय की उदारता को महत्व देता है। अगर आप जीवन में अपार सफलता चाहते हैं तो सबसे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    अक्सर मनुष्य यह मान लेता है कि उसकी सफलता केवल उसकी बुद्धि, चतुराई या ज्ञान पर निर्भर है, लेकिन जीवन का अनुभव, शास्त्रों की सीख और प्रकृति का संकेत कुछ और ही कहते हैं। ब्रह्मांड बुद्धि से अधिक हृदय की उदारता को महत्व देता है। अगर आप जीवन में अपार सफलता चाहते हैं तो सबसे पहले अपने हृदय की उदारता पर ध्यान दीजिए। प्रवचन के दौरान संत-महात्मा बताते हैं कि क्यों हृदय वृहद होना चाहिए और कैसे उदार, करुणामय तथा संवेदनशील हृदय वाला व्यक्ति ही जीवन में वास्तविक उन्नति प्राप्त कर सकता है।

    भारतीय दर्शन में निरन्तर यह कहा गया है कि कर्म केवल क्रिया नहीं, भावना भी है। वही कर्म फलदायी होता है जिसमें सेवा और सद्भाव निहित हो। ब्रह्मांड का न्यायालय बहुत सूक्ष्म है, वहाँ शब्दों से अधिक भाव तौले जाते हैं। आप कितना जानते हैं, यह महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन आप कितना समझते हैं और कितना महसूस करते हैं, यह उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

    यदि जीवन को ध्यान से देखें, तो पाएंगे कि जिन लोगों का दिल उदार होता है, उनके लिए रास्ते अपने आप खुलते चले जाते हैं। सहायता समय पर मिल जाती है, अवसर स्वयं दस्तक देते हैं और संकट भी किसी न किसी रूप में समाधान लेकर आता है। यह संयोग नहीं, बल्कि उस ऊर्जा का परिणाम है जो उदार हृदय से निरंतर प्रवाहित होती रहती है।

    ब्रह्मांड गणना नहीं करता कि आपने कितना अर्जित किया, वह देखता है कि आपने कितना बाँटा, इसलिए जीवन में सफल ही नहीं, सार्थक बनना है तो दिल को छोटा नहीं, उदार और संवेदनशील बनाना ही होगा, दिल की उदारता जीवन को सहज और सफल बनाती है। संत बताते हैं कि अगर आप सामर्थ्यवान हैं तो कंजूसी का त्याग करें, संकीर्ण सोच, ईर्ष्या, द्वेष, अहंकार से मुक्त होने का यथासम्भव प्रयास करें, ऐसा आचरण करने से ब्रह्माण्ड की शक्तियां आपकी सहायक बनती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।