• Sports
  • हैंडशेक भूल गए… पाकिस्तान की एक और घटिया हरकत, टी20 वर्ल्ड कप से पहले लिया भारत से पंगा

    क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है, लेकिन अब यह मामला विज्ञापनों और सोशल मीडिया तक भी पहुंच गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू टी20 सीरीज को प्रमोट करने के लिए एक ऐसा वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत के साथ हाल ही


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है, लेकिन अब यह मामला विज्ञापनों और सोशल मीडिया तक भी पहुंच गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू टी20 सीरीज को प्रमोट करने के लिए एक ऐसा वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत के साथ हाल ही में हुए ‘नो-हैंडशेक’ (हाथ न मिलाने) विवाद का सहारा लेकर तंज कसा गया है।

    क्या है पूरा मामला?

    PCB द्वारा जारी इस प्रोमो वीडियो में पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी और क्रिकेट संस्कृति को दिखाया गया है। वीडियो के एक हिस्से में एक ऑस्ट्रेलियाई फैंस एक टैक्सी ड्राइवर के साथ बातचीत करता नजर आता है। जब वह फैंस जाने लगता है, तो ड्राइवर उसे रोककर उर्दू में कहता है, ‘हैंडशेक भूल गए आप, लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे।’ यह सीधा इशारा भारतीय टीम की उस हालिया नीति की ओर था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैचों के बाद हाथ मिलाने से परहेज किया था।

    क्यों हुआ था ‘हैंडशेक’ विवाद?

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाथ न मिलाने का मुद्दा 2025 के एशिया कप के दौरान गरमाया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हाथ न मिलाने का फैसला किया था। सूर्यकुमार यादव ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह फैसला भारत में हुए आतंकी हमलों (पहलगाम हमला) के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए लिया गया था।

    मार्केटिंग या विवाद को बढ़ावा?

    खेल जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि PCB ने इस संवेदनशील मुद्दे का उपयोग अपनी सीरीज के प्रचार के लिए किया है ताकि सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी जा सके। वीडियो में पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा भी दिखाई दे रहे हैं, जो पर्यटकों का स्वागत करते नजर आते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।