• Entertainment
  • ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का पहला रिव्यू, वीर दास हैं फिल्म की आत्मा, पर इमरान खान पड़ गए भारी

    वीर दास इस वक्त अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल:खतरनाक जासूस’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि डायरेक्ट भी की है। इसे आमिर खान प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है। ‘हैप्पी जासूस’ थिएटर्स में 16 जनवरी को रिलीज हो रही है, पर इससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वीर दास इस वक्त अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल:खतरनाक जासूस’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि डायरेक्ट भी की है। इसे आमिर खान प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है। ‘हैप्पी जासूस’ थिएटर्स में 16 जनवरी को रिलीज हो रही है, पर इससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, और अब ‘हैप्पी पटेल’ का पहला रिव्यू आ चुका है। फिल्म कैसी है, यह देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रिव्यू लिखा, जिसे वीर दास ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।

    ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का जो पहला रिव्यू आया है, उसके मुताबिक, यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त है और एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ती। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारे शामिल हुए थे, जिनमें खुद आमिर और वीर दास के अलावा सुनील ग्रोवर, तृप्ति डिमरी, इमरान खान, आमिर की बहनें और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट, कुणाल खेमू और सोनाली बेंद्रे शामिल थीं। फिल्म हर किसी को पसंद आई, और अब इसका पहला रिव्यू सामने आया है।

    ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का कैसा है पहला रिव्यू?

    ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के लिए रिव्यू में लिखा है, ‘मैंने लाइटबॉक्स प्रीव्यू थिएटर में फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ देखी। मुझे एक मनोरंजक जासूसी कॉमेडी की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म देखकर मैं सचमुच इम्प्रैस हो गया। ‘हैप्पी पटेल’ दो घंटे की है और ये एक ऐसी फिल्म है, जो कहीं भी न तो बोझिल लगती है और ना ही उबाऊ। सबसे जरूरी बात ये है कि फिल्म आखिर तक आपको एंटरटेन करती है।’

    पहले और दूसरे पार्ट में ये है खास

    रिव्यू में आगे यह भी बताया है कि फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट कैसा है और किसकी क्या खासियत है। इसमें लिखा है, ‘पहला पार्ट- कमाल की स्पीड है, स्लो बिल्कुल नहीं है। हंसी से लबरेज है और सीन्स एकदम चालाकी से सेट किए गए हैं। वहीं दूसरा पार्ट बहुत ही कमाल का है। इसमें हैरतअंगेज और तीखे ट्विस्ट के साथ कई रोमांचक मोड़ हैं। वीर दास और अमोघ रानादिवे की राइटिंग इस फिल्म की रीढ़ है। पहले सीन से लेकर आखिरी फ्रेम तक, स्क्रीनप्ले आपको बांधे रखता है।’

    देखिए ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर:

    वीर दास फिल्म की आत्मा, आमिर खान भी दमदार

    ‘हैप्पी पटेल’ में वीर दास और बाकी सबकी एक्टिंग कैसी है, इस बारे में रिव्यू में लिखा है, ‘वीर दास इस फिल्म की आत्मा हैं। उनकी वजह से हैप्पी पटेल पर प्यार भी आता है, गुस्सा और चिड़चिड़ाहट भी तो वहीं वह हंसाता भी है। उनकी कॉमिक टाइमिंग एकदम कमाल की है और जब फिल्म की कहानी अलग पड़ाव पर पहुंचती है, तो वीर दास जिस तरह से अपने क्राफ्ट और इमोशन्स को शिफ्ट करते हैं, वह हैरान कर देता है। वहीं, फिल्म में आमिर खान की उपस्थित पूरे नैरेटिव को और गहरा और दमदार बना देती है।’

    इमरान खान बटोर ले गए लाइमलाइट

    इमरान खान ने हैरान कर दिया है। उन्होंने अपना रोल बेहद शांत और विनम्रता के साथ-साथ आत्मविश्वास से निभाया है और यह झलकता भी है। इमरान एक तरह से सीन स्टीलर हैं, यानी वह जिस सीन में भी होते हैं, उसे चुरा लेते हैं और पूरी लाइमलाइट बटोर ले जाते हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और नैचुरल ह्यूमर दिल जीत लेता है।

    वीर दास की पिछली फिल्में

    ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का कुछ समय पहले जब ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसमें वीर दास एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आए। फिल्म में वह एक मिशन पर निकले एक जासूस के रोल में हैं। वहीं आमिर खान का भी एकदम अनोखा किरदार है। वीर दास की बात करें, तो पिछली बार वह 2022 में आई फिल्म ‘द बबल’ में नजर आए थे, और उससे पहले 2017 में ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में दिखे थे। अब काफी समय बाद वह ‘हैप्पी पटेल’ में नजर आएंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।