• Entertainment
  • हॉलीवुड के वो स्टार जिनको पर्दे पर देख आती है ओम पुरी की याद, एंजेलिना जोली से है गहरा कनेक्शन

    आज हम बात करने जा रहे हैं हॉलीवुड के उस एक्टर की जिन्हें देख कर अक्सर लोगों को ओम पुरी की याद आ जाती है। 29 दिसंबर को जन्मे हॉलीवुड एक्टर जॉन वोइट यानी एंजेलीना जोली के पिता को दुनिया भर में एक ऐसे कलाकार के रूप में याद किया जाता है जिनकी एक्टिंग दिखावे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आज हम बात करने जा रहे हैं हॉलीवुड के उस एक्टर की जिन्हें देख कर अक्सर लोगों को ओम पुरी की याद आ जाती है। 29 दिसंबर को जन्मे हॉलीवुड एक्टर जॉन वोइट यानी एंजेलीना जोली के पिता को दुनिया भर में एक ऐसे कलाकार के रूप में याद किया जाता है जिनकी एक्टिंग दिखावे से दूर, भीतर तक झकझोर देने वाली रही है। यही वजह है कि भारत के दिग्गज एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी से उनकी तुलना क्रिटिक्स करते हैं। तीनों कलाकारों की पहचान ग्लैमर नहीं, बल्कि उनके किरदारों की सच्चाई और भावनात्मक ईमानदारी रही है।

    जॉन वोइट को अंतरराष्ट्रीय पहचान 1969 की फिल्म ‘मिडनाइट काउबॉय’ से मिली। इस फिल्म में उनका किरदार ‘जो बक’ एक ऐसा युवक है, जो बड़े सपनों के साथ न्यूयॉर्क आता है, लेकिन धीरे-धीरे अकेलेपन, गरीबी और टूटे हुए आत्मविश्वास से जूझने लगता है। फिल्म का एक बेहद चर्चित दृश्य वह है, जब वो सड़क पर चलते हुए लोगों की बेरुखी और शहर की क्रूरता से अंदर ही अंदर टूटता नजर आता है। उस सीन में डायलॉग कम हैं, लेकिन आंखों, चाल और चेहरे के हाव-भाव से जॉन वोइट जो पीड़ा दिखाते हैं, वही उन्हें खास बनाती है।

    जॉन वोइट का अभिनय अंदर से निकलता हुआ

    यही शैली भारतीय सिनेमा में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी के अभिनय में भी दिखती है। जैसे नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘अर्ध सत्य’ में एक ईमानदार लेकिन टूटा हुआ पुलिस अफसर या ओम पुरी की ‘आक्रोश’ में भीतर से सुलगता किसान इन किरदारों में शब्दों से ज्यादा असर खामोशी और भावनाओं का होता है। जॉन वोइट का अभिनय भी इसी तरह अंदर से निकलता हुआ लगता है।

    ‘कमिंग होम,’ ‘हीट’ और ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों में आए हैं नजर

    एंजेलिना जोली के पिता, जॉन वोइट, ने अपने करियर में ‘कमिंग होम,’ ‘हीट’ और ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों में भी अलग-अलग रंग दिखाए, लेकिन उनकी पहचान हमेशा ऐसे किरदारों से जुड़ी रही, जो समाज के हाशिये पर खड़े लोगों की कहानी कहते हैं। यही वजह है कि उन्हें सिर्फ हॉलीवुड स्टार नहीं, बल्कि एक कैरेक्टर एक्टर की मिसाल माना जाता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।