एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने बताया कि पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। इसकी वजह अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ाने की धमकी और दुनिया भर में बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव थी, जिससे निवेशकों में डर बढ़ गया। टॉप-10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कंपनियों का बाजार मूल्य घट गया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्य में बढ़ोतरी हुई।
ट्रंप लगाएंगे 500% टैरिफ! शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 780 अंक गिरा, चार दिन में 7 लाख करोड़ स्वाहा
किसे कितना नुकसान?
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा गिरा, जो 1,58,532.91 करोड़ रुपये घटकर 19,96,445.69 करोड़ रुपये रह गया।
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य 96,153.61 करोड़ रुपये कम होकर 14,44,150.26 करोड़ रुपये हो गया।
- भारती एयरटेल का मार्केट कैप 45,274.72 करोड़ रुपये गिरकर 11,55,987.81 करोड़ रुपये पर आ गया।
- बजाज फाइनेंस को 18,729.68 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसका बाजार मूल्य 5,97,700.75 करोड़ रुपये रह गया।
- लार्सन एंड टुब्रो का बाजार पूंजीकरण 18,728.53 करोड़ रुपये घटकर 5,53,912.03 करोड़ रुपये हो गया। टी
- सीएस (TCS) का बाजार मूल्य 15,232.14 करोड़ रुपये कम हुआ और यह 11,60,682.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- इंफोसिस का मार्केट कैप 10,760.59 करोड़ रुपये घटकर 6,70,875 करोड़ रुपये हो गया।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्य 34,901.81 करोड़ रुपये बढ़कर 10,03,674.95 करोड़ रुपये हो गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर में 6,097.19 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,57,734.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- भारतीय स्टेट बैंक मार्केट कैप 599.99 करोड़ रुपये बढ़कर 9,23,061.76 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस यहां टॉप पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते बेशक कमी आई हो, फिर भी यह भारत की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस (TCS), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो का नंबर आता है।












