Support us
Home » Membership

Membership


सदस्यता (Membership)

प्रतिमाह मात्र ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिंद को आज़ाद रखिए।
जब मीडिया आज़ाद होता है, तभी सच बोलता है।
और जब सच बोलता है, तभी लोकतंत्र मज़बूत होता है।

आज़ाद हिंद किसी सत्ता, कॉरपोरेट या राजनीतिक दबाव से नहीं चलता।
हमारी ताक़त हैं — आप जैसे जागरूक पाठक

सारथी बनिए, और आज़ाद पत्रकारिता को रफ़्तार दीजिए।

क्यों ज़रूरी है आपका सहयोग?

देश के बड़े मीडिया संस्थान अक्सर टीआरपी, महानगरों की सनसनी और गैर-ज़रूरी बहसों में उलझे रहते हैं।
वहीं, ज़मीनी हकीकत — छोटे शहरों, कस्बों, गाँवों और आम लोगों की समस्याएँ — अक्सर हाशिये पर रह जाती हैं।

आज़ाद हिंद इसी खाई को भरने की कोशिश है।

हम सिर्फ़ खबरें नहीं दिखाते,
हम सवाल उठाते हैं,
ज़िम्मेदारी तय करते हैं,
और समाधान तक मुद्दों का पीछा करते हैं।

लेकिन स्वतंत्र पत्रकारिता आसान नहीं होती
इसमें समय, मेहनत और संसाधनों की आवश्यकता होती है।

चूँकि आज़ाद हिंद किसी बड़े कॉरपोरेट या राजनीतिक फंडिंग पर निर्भर नहीं है, इसलिए
आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।

₹199 से क्या बदल सकता है?

अगर सिर्फ़ 2500 जागरूक नागरिक हर महीने ₹199 का सहयोग करें, तो:

  • हम और ज़्यादा ज़मीनी रिपोर्टिंग कर सकेंगे
  • छोटे शहरों और दूरदराज़ इलाकों की आवाज़ बुलंद कर सकेंगे
  • सत्ता से सवाल पूछने की आज़ादी बनाए रख सकेंगे
  • डिजिटल के साथ-साथ प्रिंट पत्रकारिता को भी मज़बूत कर सकेंगे

आपका छोटा सहयोग, एक बड़ी आवाज़ बन सकता है।

“सारथी सदस्यता प्लान” – आप क्या पाएँगे?

सारथी सदस्य बनकर आप सिर्फ़ पाठक नहीं रहते,
बल्कि आज़ाद हिंद के मिशन के सहभागी बन जाते हैं।

🌟 सदस्यता के विशेष लाभ:

🗞️ हर बड़ी खबर सीधे आप तक
आज़ाद हिंद की प्रमुख खबरें, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट और ज़मीनी अपडेट्स आपको नियमित रूप से मिलेंगी।

💬 विशेष WhatsApp ग्रुप एक्सेस
सारथी सदस्यों के लिए अलग WhatsApp ग्रुप, जहाँ आपको:

  • नई पहल की जानकारी
  • रिपोर्टिंग अपडेट्स
  • भविष्य की योजनाएँ
    सबसे पहले मिलेंगी।

🎥 ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम
हर छह महीने में विशेष ऑनलाइन इंटरैक्शन सेशन, जहाँ आप:

  • हमारी टीम से सीधे बात कर सकेंगे
  • सवाल पूछ सकेंगे
  • सुझाव और विचार साझा कर सकेंगे

🤝 वार्षिक मिलन समारोह
साल में एक बार:

  • आज़ाद हिंद की टीम से प्रत्यक्ष मुलाक़ात
  • देशभर के सारथी सदस्यों से संवाद
  • भविष्य की पत्रकारिता की दिशा तय करने का मंच

अगर हम आपकी आवाज़ हैं, तो अब आपका साथ ज़रूरी है

आज ज़रूरत है ऐसे मीडिया की,
जो न बिके,
न झुके,
और सच बोलता रहे।

आज़ाद हिंद को मज़बूत करने के लिए
आज ही सारथी सदस्य बनिए।

आपका सहयोग — हमारी आज़ादी।